इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जिनका नाम देश-विदेश में भी जाना जाता है। उनके नाम और शोहरत की वजह से लोगों को लगता होगा कि वो अपने आप में काफी बिजी होंगी। लेकिन ऐसा कतई नहीं है। असल जिंदगी में दीपिका फैमिली फेवरेट हैं, उन्हें फैमिली के लिए ढेर सारा प्यार और लगाव है। हालांकि काम की वजह से वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पा रही हैं। लेकिन जब बात उनके जीवन के हीरो की आती है तो वह अपने लिए हर दिन को खास बनाना चाहती हैं।
इसी सिलसिले में दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के बर्थडे पर खास प्लान किया। एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाली हैं। दीपिका ने योजना बनाई है कि वह अपने पिता के जन्मदिन पर तिरुपति मंदिर जाएंगी और उन्होंने ऐसा ही किया। आपको बता दें कि दीपिका अपने माता-पिता और बहन अनीशा के साथ भगवान के दर्शन करने तिरुपति मंदिर गई थीं।
Deepika Visited Tirupati with Family
इस दौरान दीपिका ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। हल्के गुलाबी रंग के सूट में एक्ट्रेस बेहद सिंपल और प्यारी लग रही थीं। इसी के साथ उन्होंने मैरून कलर का दुपट्टा लिया है, जिसे गोल्डन बॉर्डर दिया गया है। इसके अलावा दीपिका ने मास्क पहना हुआ है और हेयर बन बनाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को परिवार के साथ मंदिर के बाहर नंगे पांव स्पॉट किया गया है। जानकारी के लिए बता दें की आज यानी 10 जून 2022 को दीपिका पादुकोण के पिता मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल इस अवसर पर पादुकोण परिवार तिरुपति भगवान को नमन करता है। तस्वीरों में पिता प्रकाश पादुकोण ने भी दीपिका की ही तरह शॉल ओढ़ा हुआ है। दीपिका संग परिवार की इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया है।
Also Read : Mika Singh के बर्थडे पर जाने कुल संपत्ति, सिंगर को है जीवनसाथी की तलाश