इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर की लाडली एकता कपूर को दुनिया ‘टेलीविजन क्वीन’ के नाम से जानती है। एकता कपूर आज अपना खास दिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 7 जून 1975 को जन्मीं एकता आज 47 साल की हो गई हैं। करीब 25 साल पहले उन्होंने ‘मनो या ना मानो’ सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था और तब से उन्होंने कई सुपरहिट शो दिए हैं।
7 जून 1975 में एकता कपूर का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ, पिता जितेंद्र अपने जमाने के मशहूर अभिनेता हुआ करते थे वहीं मां शोभा कपूर प्रोड्यूसर थीं। बता दे उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की और मीठीबाई कॉलेज से डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद एकता ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में एड और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ की थी। इसके बाद पिता से आर्थिक मदद मांगी और टीवी सीरियल्स का निर्माण करना शुरू कर दिया था। उस वक्त एकता की उम्र 19 साल थी और आज एकता अपनी मेहनत के दम पर सक्सेसफुल डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर है।
एकता कपूर फिल्म इंडस्ट्री की उन स्टार्स में से एक हैं, जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है और आज तक सिंगल हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद का खुलासा किया और बताया कि वह अभी तक कुंवारी क्यों हैं। एकता कपूर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह कब शादी करेंगी? जवाब में एकता कपूर ने मुस्कुराते हुए कहा कि सलमान खान की शादी के दो-तीन साल बाद। वहीं, एक दूसरे इंटरव्यू में एकता कपूर ने बताया था कि पिता जीतेंद्र की एक शर्त के कारण उन्होंने आजतक शादी नहीं की।
एकता ने बताया था कि ‘मेरे पिता ने मुझसे कहा था या तो तुम्हें शादी करनी होगी या फिर काम करना होगा।मुझे दोनों में से कोई एक चुना था फिर मैंने काम को चुना था। इसलिए मैंने शादी नहीं की, इस वजह से मैंने काम को पसंद किया।’ उन्होंने आगे कहा कि मेरे वो दोस्त जिनकी शादी हो गई थी वह आज सिंगल हैं। मैंने पिछले कुछ साल में कई तलाक देखे हैं। मुझे लगता है कि मुझमें सब्र है, जो अब तक इसका इंतजार कर रही हूं।’
पद्मश्री से सम्मानित प्रोड्यूसर एकता कपूर टीवी जगत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल टेलीविजन की दुनिया में एकता कपूर की पहली क्रांति थी। इसके साथ उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘कुटुम्ब’ जैसे सीरियल्स के जरिए टीवी जगत में क्रांति ला दी।
Also Read : Nikamma का गाना Killer रिलीज, सांग शिल्पा शेट्टी जबरदस्त डांस करती नजर आई
Also Read : Salman Khan धमकी मिलने के बाद भी काम नहीं रुकेंगे, फिल्म की शूटिंग के लिए जायेंगे हैदराबाद