इंडिया न्यूज़, Bollywood News : ‘दीया और बाती हम’ में संस्कारी बहू का किरदार निभाकर दीपिका सिंह घर-घर में मशहूर हुईं। दर्शक अब उन्हें बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जादू बिखेरते हुए देखेंगे। दरअसल, वह फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
दीपिका सिंह ने फिल्म में अपने रोल के बारे में काफी बातें बताईं। फिल्म ‘टीटू अंबानी’ में दीपिका मौसमी नाम की लड़की रोल निभा रही हैं, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हैं।
फिल्म ‘टीटू अंबानी’ मौसमी और टीटू के बीच की प्रेम कहानी को दर्शाती है। इस प्रेम कहानी में भी कई उतार-चढ़ाव आते हैं।
दीपिका ने बताया कि मौसमी का रोल उनके दिल से जुड़ा है, वह कहती हैं, ‘मौसमी की जिंदगी के बारे में कुछ नियम हैं जो उन्होंने खुद बनाए हैं। वे इन नियमों से किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं।
फिल्म ‘टीटू अंबानी’ 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिंदगी की अनमोल सीख को फिल्म के जरिये बड़े मनोरंजक तरीके से बताया गया है।
फिल्म ‘टीटू अंबानी’ का निर्देशन रोहित गोयल ने किया है जो दीपिका सिंह के पति हैं। फिल्म में तुषार पांडे भी एक विशेष भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें दीपिका के साथ कास्ट किया गया है। फिल्म में बृजेंद्र काला, रघुबीर यादव, वीरेंद्र सक्सेना जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं।
Also Read : कार्तिक आर्यन के बाद अब Shahrukh Khan and Katrina Kaif भी कोरोना की चपेट में
Also Read : Avika Gor ब्राइडल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत, वेडिंग मैग्जीन के लिए करवाया फोटोशूट