इंडिया न्यूज़, Bollywood News : अदिति गोवित्रिकर ब्यूटी विद ब्रेन की जीती-जागती मिसाल हैं। अदिति ने जहां ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है, वहीं वह अपना जीवन दान करने का भी बेहतरीन काम कर रही हैं। 21 मई 1976 को महाराष्ट्र के पनवेल में जन्मीं अदिति 2001 में पहली मिसेज इंडिया बनीं और फिर मिसेज वर्ल्ड भी चुनी गईं। अदिति के 46वें जन्मदिन पर वह अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताती हैं।
मशहूर मॉडल और डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर ने कई सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। साल 1996 में जब अदिति ने ग्लैडरैग्स प्रतियोगिता जीती थी, तब ही उनकी सीमाएं दुनिया भर में फैलने वाली थीं।
अदिति गोवित्रिकर ने ऋतिक रोशन के साथ कोका-कोला के विज्ञापन में काम किया था। मॉडलिंग की दुनिया में रंग जमाने के बाद वह ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनी और जीत हासिल की।
अदिति गोवित्रिकर ने साल 2002 में ‘सोच’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद ‘दे दना दन’, ‘स्माइल प्लीज’, ‘भेजा फ्राई 2’, ‘हम तुम और शबाना’, ‘धुंध: द फॉग’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया।
अदिति अधिकतर फिल्मों में को-एक्ट्रेस के तौर पर ही नजर आईं। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 3’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा बनी थीं। रियलिटी शोज के अलावा टीवी सीरियल ‘ये मेरी लाइफ’ में भी शानदार काम किया था।
अगर आप जानना चाहते हैं कि एक अकेला व्यक्ति कितने क्षेत्रों में महारत हासिल कर सकता है, तो अदिति से मिलें। वह मॉडल, एक्ट्रेस, डॉक्टर होने के साथ-साथ वेलनेस एक्सपर्ट भी हैं।
डॉ अदिति गोवित्रिकर के निजी जीवन के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री को अपनी पढ़ाई के दौरान अपने वरिष्ठ मुफ्फ़ज़ल लकड़ावाला से प्यार हो गया। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 1998 में शादी कर ली।
कुछ साल सुखी वैवाहिक जीवन बिताने के बाद, डॉ. अदिति गोवित्रिकर मुफ़ज़ल लकड़ावाला ने 2009 में एक दूसरे से तलाक ले लिया।
Also Read : Cannes 2022 में श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुजीब – द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ का ट्रेलर लॉन्च
Also Read : Ranveer Singh मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट, कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए हुए रवाना