इंडिया न्यूज़, Bollywood News : श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ का ट्रेलर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के 75वें संस्करण में लॉन्च किया गया था। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण भारत-बांग्लादेश ने मिलकर किया है, इसलिए दोनों के प्रतिनिधि देशों ने मिलकर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। यह फिल्म बांग्लादेश राष्ट्र के पिता ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक है। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक के सफर को दिखाया जाएगा।
‘मुजीब – द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ (Mujib-The Making of A Nation) को भारत के सबसे पॉपुलर और क्रिएटिव श्याम बेनेगल (Shyam Bengal Film) ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को भारत और बांग्लादेश के बड़े हिस्से में शूट किया गया। फिल्म का ट्रेलर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके समकक्ष हसन महमुद ने साथ मिलकर लॉन्च किया। उन्होंने बंगबंधु को एनर्जेटिक और ग्रेट एडमिरल बताया।
फिल्म में लीड रोल बांग्लादेश के पॉपुलर एक्टरस अरिफिन शुवु (Arifin Shivu) और एक्ट्रेस नुसरत इमरोज तिशा हैं। अरिफिन शेख मुजीबुर रहमान की भूमिका निभा रहे हैं जबकि नुसरत उनकी पत्नी शेखेश फजिलातुन्नेसा (रेणु) का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मुजीबुर रहमान की सफलता में फाजिलतुन्नेसा के संघर्ष, ताकत और उनकी भूमिका को भी दिखाया गया है।
अनुराग ठाकुर ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद कहा, “हमने एक ऐतिहासिक नेता (मुजीब) का एक एपिक ट्रेलर देखा है। यह भारत और बांग्लादेश के सभी कलाकारों और क्रू के प्रयासों का नतीजा है। दोनों देशों की सरकारें ने भी इसे बनाने में खूब सहयोग किया है। महामारी के बावजूद इस फिल्म बना पाना संभव हो पाया।”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगबंधु पर फिल्म बनाने का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रखा था। बता दें कि बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद करवाने में भारत का बड़ा योगदान रहा है।
Also Read : Deepika Padukone ने कान्स के तीसरे दिन हार्ट रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन में ढाया कहर
Also Read : Kangana Ranaut ने ‘धाकड़’ की रिलीज पर खरीदी मर्सिडीज मेबैक कार