इंडिया न्यूज़, Bollywood News: 17 से 28 मई तक होने वाला 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चलेगा और कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली भारतीय हस्तियों का एकएक कर के लुक आउट हो रहे हैं। बॉलीवुड सितारे दीपिका पादुकोण, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ए.आर. रहमान समेत कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं। मरुधरा के मामा खान भी इस सूची में शामिल हैं। ऐसे में अब तक जिन सितारों का लुक वायरल हो रहा है उन्हें देखकर फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं। आइए देखते हैं वहां से वायरल हो रही कुछ तस्वीरें।
कान्स में दीपिका पादुकोण सबसे पहले पहुंची और रेड कारपेट पर अपने लुक और स्टाइल से सबको इम्प्रेस किया है। दीपिका पादुकोण की कान्स रेड कारपेट से वायरल हो रही फोटोज को देखकर फैन्स उनके लुक की तारीफ कर रहे है। दीपिका कान्स के रेड कार्पेट पर अपने देसी अंदाज में उतरीं। दीपिका ब्लैक एंड गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं।
दीपिका पादुकोण की कान्स रेड कारपेट में जो साड़ी पहनी थी वो सब्यसाची की थी, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है, ‘सब्यसाची ने कहा है साड़ी एक कहानी है जिसके बारे में मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगा। हम दुनिया में कहीं भी हो, यह सभी जगह है और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकती’।
बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टनिंग एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हैं। रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला व्हाइट कलर के ग्लैमरस गाउन में नजर आईं। इस लुक में सब बस उर्वशी को ही देखते रह गए।
ऑफ शोल्डर रफल गाउन के साथ बड़ी ईयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ उर्वशी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। उर्वशी ने अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 माय ड्रीम डेब्यू थैंक यू यूनिवर्स। (Cannes Film Festival 2022 First Day Photos Out)
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेहद खूबसूरत तमन्ना भाटिया इन दिनों धूम मचा रही हैं। तमन्ना भाटिया ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइनर बबल गाउन में नजर आईं। तमन्ना के गाउन की स्टाइलिश नेकलाइन और लंबी टेल उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। ब्लैक एंड व्हाइट मोनोक्रोम ड्रेस में तमन्ना का लुक बेहद आकर्षक लग रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी ड्रामेटिक ड्रेस से अपने मेकअप को स्पेशल टच भी दिया।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 मे रिक्की तेज, वाणी त्रिपाणी, प्रसून जोशी, अनुराग ठाकुर, नवाजुद्दीन सिद्धीकी और शेखर कपूर ने भी 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रेंज किया और चारचांद लगाए।
अनुराग ठाकुर ने सभी कलाकारों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ऐतिहासिक पल जब भारत को कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहला कंट्री ऑफ ऑनर मिला। अब वह ग्लोबल फिल्ममेकर्स के लिए कंटेंट हब और पसंदीदा पोस्ट प्रोडक्शन हब के तौर पर दुनिया के सामने आने के लिए तैयार है।
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने अपनी और साउथ के एक्टर कमल हासन की साथ में एक कमाल की फोटो शेयर की है। हमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह और कमल एक दूसरे के पास खड़े देखे जा सकते हैं। जहां संगीत उस्ताद ने धूप के चश्मे के साथ काले रंग का बंदगला सूट पहना था, वहीं कमल ने भी इसी तरह का सूट पहना था, लेकिन सफेद हाइलाइट्स के साथ।
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के स्टार आर माधवन का कान्स लुक भी जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान एक्टर जबरदस्त लग रहे थे।
राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान ने इतिहास रच दिया है। भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान फ्रांस में आयोजित हो रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के लिए रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार बने हैं।
Also Read : Deepika Padukone ने रेड कार्पेट पर सब्यसाची की शिमरी साड़ी में लगाया देसी तड़का
Also Read : Rajasthani Folk Singer Mame Khan ने लिखा इतिहास, कान्स रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार
Also Read : Mouni Roy Saree Look ने मैटेलिक फ्यूजन साड़ी में दिखाया अपना देसी अवतार, फैंस बोले ‘गोल्डन गर्ल’