इंडिया न्यूज़, Mumbai News: क्या जल्द ही देओल परिवार में गूंजेगी शहनाई? सवाल इसलिए क्योंकि खबरें हैं कि धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते यानी सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में परिवार ने करण की सगाई करवा दी है। करण जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा को देओल परिवार की बहू के रूप में लाने जा रहे हैं।
करण देओल ने द्रिशा नाम की लड़की से सगाई कर ली है। द्रिशा फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं। दोनों अच्छे दोस्त हैं और लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनके रिश्ते को देखकर उनके परिवार ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
लेकिन करण देओल की टीम कहे रही है की ये खबरे झूठी हैं और इन्हें सिर्फ अफवाह बताया है और आगे कहा की उनमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। करण और दृषा बचपन के दोस्त हैं लेकिन सगाई की खबरे झूठी हैं।
Also Read : The Archies का फर्स्ट लुक और टीजर OUT
Also Read : Jayeshbhai Jordar का जोर दर्शकों पर नहीं चला, पहले ही दिन हुई ढेर