Manju Singh Passes Away : हिंदी सिनेमा और टीवी जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है ‘गोलमाल’ की ‘रत्ना’ यानी मंजू सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। हिंदी टीवी की प्रेजेंटर और एक्ट्रेस रह चुकीं मंजू सिंह ने कल यानी 15 अप्रैल को इस दुनिया से विदाई ले ली। गीतकार, गायक और पटकथा लेखक स्वानंद किरकिरे ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर उनके निधन की दुखद जानकारी दी है।
मंजू सिंह (Manju Singh) के निधन की जानकारी के बाद टीवी और हिंदी सिनेमा में शोक की लहर हैं। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में हुआ। स्वानंद किरकिरे ने मंजू सिंह की एक तस्वीर शेयर की और उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी है।
स्वानंद किरकिरे ने लिखा- ‘मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने DD के लिए कई नायाब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की ‘रत्ना’ हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है… अलविदा!’
मंजू सिंह ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोलमाल’ में रत्ना की भूमिका निभाई थी। प्यार से ‘दीदी’ कहलाने वाली मंजू बच्चों के शो, खेल खिलौने की एंकर थीं। उन्होंने ‘स्वराज’, ‘एक कहानी’, ‘शो टाइम’ आदि को बनाकर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाईं। उन्होंने अपने शोज के जरिए सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश की थी।
Manju Singh Passes Away
Also Read : नारायणी शास्त्री आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं Narayani Shastri Birthday
Also Read : हल्के सफेद रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं Hina Khan Bold Avatar