Tuesday, July 2, 2024
HomeWeatherRajasthan Weather: राजस्थान के कई शहरों में पारा 47 डिग्री पार, आज...

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई शहरों में पारा 47 डिग्री पार, आज भी लू का रेड अलर्ट

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather:  राजस्थान में सूर्यदेव ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश में सूरज की तपिश इतनी ज्यादा है कि पश्चिमी राजस्थान का फलौदी रविवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा।  यहां का तापमान 49.8 डिग्री पर अटका रहा।  एक दिन पहले यानी शनिवार को फलौदी में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था।  सिर्फ फलौदी ही नहीं, बल्कि राजस्थान के दूसरे हिस्से भी तप रहे हैं।  बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में भी तापमान 48 डिग्री को पार कर गया। लू लगने से लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं।

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, ( Rajasthan Weather)

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है।  आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। दोपहर में बाहर निकलना मौत को दावत देने जैसा है। वहां सुबह 7 बजे तक सूरज इतना तपने लगता है कि ऐसा लगता है जैसे दोपहर हो गई है। 10-11 बजे के बाद गर्मी का असर दिखने लगता है। 12 बजे तक सड़कें सूनी होने लगती हैं।  शाम सात बजे तक भी गर्म हवाएं नहीं थम रही हैं।

Also Read:  Rajasthan Crime: 3 दिन पहले पुलिस पर फायरिंग करने वाला मोस्ट…

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

  • बाड़मेर – 49.0 डिग्री सेल्सियस
  • बीकानेर – 48.6 डिग्री
  • जैसलमेर – 48.5 डिग्री
  • गंगानगर – 47.8 डिग्री
  • चूरू – 47.6 डिग्री
  • पिलानी – 47.4 डिग्री
  • कोटा – 47.1 डिग्री
  • जोधपुर – 46.4 डिग्री
  • अजमेर – 46.2 डिग्री
  • जयपुर – 45.6 डिग्री सेल्सियस

Also Read: RBSE 10th Result: कब जारी होगा 10 वीं का रिजल्ट? राजस्थान…

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular