India News(इंडिया न्यूज), Surya Dev: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर एक दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। हिंदू परंपरा के अनुसार रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। इस दिन ना सिर्फ सूर्य देवता बल्कि भय को भगाने वाले भैरव और दुष्टों का संहार करने वाली मां दुर्गा की भी पूजा की जाती है।
सबसे पहले सूर्योदय से पहले ही शुद्ध होकर, स्नान करें।
स्नान के बाद सूर्यनारायण को तीन बार अर्घ्य देकर प्रणाम करें।
शाम के वक्त फिर से सूर्य को अर्घ्य देकर प्रणाम करें।
श्रद्धापूर्वक सूर्य के मंत्रों का जाप करें।
आदित्य हृदय का नियमित पाठ करें।
रविवार को तेल, नमक खाने से बचें और एक समय ही भोजन करने की कोशिश करें।
रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। पौराणिक धार्मिक ग्रंथों में भगवान सूर्य के अर्घ्यदान का विशेष महत्व बताया गया है।मान्यता है कि प्रतिदिन सुबह तांबे के लोटे में जल लेकर और उसमें लाल फूल, चावल डालकर प्रसन्न मन से सूर्य मंत्र का जाप करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। इस अर्घ्यदान से भगवान सूर्य प्रसन्न होकर आयु, आरोग्य, धन, धान्य, पुत्र, मित्र, तेज, यश, विद्या, वैभव और सौभाग्य को प्रदान करते हैं।
डिस्क्लेमर– ये आर्टिकल केवल सामान्य मान्यताओं को अभिव्यक्त करता है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें- https://rajasthan.indianews.in/national/pakistan-news-imran-trapped-after-marriage-wife-also-got-b/