India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से 7 जनवरी को पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक अचार्य और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशकर की प्रतियोगी एग्जाम का आयोजन दोपहर के 12 बजे से 2 बजे तक किया जा रहा है। बता दें कि इसके लिए भरतपुर जिले में 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एग्जाम को सुरक्षा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के जरिए सतर्कता बरती जा रही है।
7 जनवरी को आयोजित होने वाले इस एग्जाम के तैयारियों को लेकर परिक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के बाहर से आने वाले परिक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इस के लिए बस स्टैंड समेत रेलवे स्टेशन पर सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएं।
जिला कल्कटर ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आगे निर्देश देते हुए कहा कि एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसलिए टेम्पो और ई-रिक्शा से उचित किराया तय करें। उन्होंने अधिकारियों से आगे निर्देश देते हुए कहा कि एग्जाम देने आए विद्यार्थियों के ठहरने के लिए धर्मशाला और होटल में उचित किराए लेने के लिए कहें।
Also Read: Second Hand Car: अब बिना किसी डर के खरीदें सेकंड हैंड…
Also Read: Election News: राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू,..
Also Read:Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान में हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे…