Sunday, July 7, 2024
Homeट्रेंडिंगMangalwar Vrat: ऐसे पूरी करें मंगलवार व्रत की विधि, बनी रहेगी बजरंगवाली...

Mangalwar Vrat: ऐसे पूरी करें मंगलवार व्रत की विधि, बनी रहेगी बजरंगवाली की कृपा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Mangalwar Vrat: हिन्दू धर्म में हर दिन की अपनी ही एक विशेष महत्वता है। इसी तरह मंगलवार का भी अपना महत्व है। हनुमान जी मंगल के देवता हैं और मंगलवार हनुमान जी को समर्पित है। इस आर्टिकल में हम मंगलवार को रखे जाने वाले इस व्रत के बारे में जानेंगे।

व्रत की शुरुआत

हनुमान व्रत का आरंभ सुबह उठकर स्नान के साथ होता है, और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का आरंभ किया जाता है। भक्त बाला और तिल के तेल से व्रत करते हैं ताकि हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

पूजा करने की विधि

पूजा में हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी की मूर्ति के सामने अर्पण किया जाता है। भक्त व्रत के दिन व्रती भोजन को एक बार ही लेते हैं और साता, फल, और मिठाई को हनुमान जी को अर्पित करते हैं।

व्रत का समापन कैसे करें?

व्रत का समापन संध्या को होता है, जब पुनः हनुमान जी की पूजा की जाती है। व्रती भक्त निश्चित समय में हनुमान जी का ध्यान करते हैं और उनसे कृपा की प्रार्थना करते हैं।

मंगलवार का है विशेष महत्व

मंगलवार को हनुमान जी का विशेष दिन माना जाता है, जिससे भक्तों को सुख, शांति, और मंगल प्राप्त होता है। यह व्रत भक्ति और आत्मा के संबंध को मजबूत करने का एक अद्वितीय तरीका है।

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल केवल सामान्य मान्यताओं को अभिव्यक्त करता है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें-Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलाला की मूर्ति फाइनल, केंद्रीय मंत्री ने साझा की तस्वीर

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular