India News ( इंडिया न्यूज ) Mandir: भारत में कइ सारे मंदिरों का इतिहास काफी साल पुराना है। इसी बीच कई साल पुराने दक्षिण भारत के एक मंदिर की खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेंगलुरू के श्री दक्षिणामुख नंदी तीर्थ कल्याणी के नजदीक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि यहां खुदाई के दौरान नंदी महाराज की एक प्रतीमा मिली है और फिर पीरा मंदिर खुदाई में सामने आ गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंदिर के खुदाई का वीडियो religioussanatani के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि जब मजदूर यहां खुदाई कर रहे थे तो उन्हें नंदी की एक प्रतिमा मिली। जिसमें खास बात यह देखी गई की नंदी की प्रतिमा से लगातार पानी गिरता दिख रहा था। फिर बाद में वहां नंदी की प्रतिमा के नीचे एक शिवलिंग भी पाया गया। बाद में पूरी खुदाई में पूरा का पूरा मंदिर उभर कर आया है।