India News ( इंडिया न्यूज ) Hyderabad News: आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में गुडिमल्कापुर के अंकुरा अस्पातल में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही है। यह हादसा शनीवार शाम करीब साढ़ें पांच बजे हुई। जिसके बाद मरीजो की चीख पुकार से पूरा अस्पताल दहल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: A fire broke out at Ankura Hospital in the Gudimalkapur area. Fire tenders reached the spot.
More details are awaited. pic.twitter.com/xcDfIZ2S4C
— ANI (@ANI) December 23, 2023
पुलिस ने आग लगने की घटना के बारे में बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ था उस दौरान हॉस्पिटल में 30 मरीज मौजूद थे। आग लगने के बाद सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। उन्होंने आगे बताया कि शॉट सर्किट के कारण हॉस्पिटल के टॉप मंजिल पर स्थित होर्डिंग में आग लग गई थी। मगर राहत की बात यह है कि आग बिल्डिंग के बाकी कमरो तक नहीं पहुंची और किसी के भी जान का नुकसान नही हुआ।
वहीं हादसे के दौरान दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। यह घटना गुड़ीमलकापुर में घटी है। हॉस्पिटल की टॉप मंजिल पर आग लगने की वजह से ये 10 मंजिला इमारत के छत तक फैल गई थी। छत के ऊपर प्लास्टिक का सामान और फ्लेक्सी होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी।
Also Read: Rajasthan Politics: सचिन पायलट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस राज्य के बनाए गए प्रभारी
Also Read: Rajasthan News: भरतपुर में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का आया केस, एक नवजात शिशु संक्रमित
Also Read: Rajasthan News: छह बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर की फायरिंग,…