India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Gujarat: जब भारत में व्यावसायिक सफलता की बात आती है, तो गुजरात का नाम सबसे ऊपर होता है। कई हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन, जिनमें अंबानी, अजीम प्रेमजी, अडानी, उदय कोटक और भी कई करोड़पति गुजराती हैं। कभी सोचा है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? उनके अमीर होने की वजह है उनके सोचने का तरीका, उनकी डिसीजन लेने की क्षमता। आइए जानते हैं वो कौनसी वजह हैं जो गुजरातियों को बाकी सब से अलग बनाती है।
कई विदेशी इंवेस्टर्स का मानना है कि हमें Under valued बिजनेस में इंवेस्ट करना चाहिए और गुजराती भी इसी टेक्निक पर काम करते हैं। ऐसा हि कुछ हुआ पटेल मोटल के साथ। बात उस वक्त की है जब अमेरिका में 1960 के दशक में लोगों ने ट्रेवल करना बंद कर दिया था। जिसके बाद मोटल मालिकों ने बहुत कम दामों में कंपनी बेचनी शुरू कर दी। लेकिन इसी बीच भारत से गए चैन पटेल को मालूम था कि लोग कभी न कभी फिर से यात्रा शुरू कर देंगे। और उन्होंने अमेरिका में उस वक्त बेहद ही कम दामों में मोटल खरीद लिए। 1987 तक, चैन पटेल ने अपनी कंपनी का विस्तार एक मामूली मोटल से तेरह मोटल तक कर लिया था। वर्तमान में उनके दो बेटों के साथ आठ होटल हैं, जिनमें हिल्टन, बेस्ट वेस्टर्न और मैरियट जैसे ब्रांड शामिल हैं, जिनमें से छह न्यूयॉर्क शहर में स्थित हैं और उनके बेटों द्वारा चलाए जाते हैं। आज सैन फ्रांसिस्को के बड़ी संख्या में एसआरओ होटल लंबे समय से भारतीय-अमेरिकी परिवारों के स्वामित्व में हैं। अधिकांश लोग अपना वंश भारत के गुजरात राज्य से जोड़ते हैं।
आश्चर्य की बात नहीं है कि गुजराती व्यवसायियों ने सक्सेस और वैश्विक पहचान हासिल की है। गुजरातियों में आकर्षक अवसरों की पहचान करने और चतुर फैसले लेने के कौशल के साथ चुनौतियों का सामना करने की जन्मजात क्षमता होती है। चाहे छोटे व्यवसाय स्थापित करना हो या अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करना हो, गुजराती लगातार हर उद्योग में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते रहें हैं।
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, जनता को दी…
ये भी पढ़ें-Rajasthan: ऊंटों की स्मगलिंग!, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे…
ये भी पढ़ें-Rajasthan: राजस्थानी लड़के को दिल दे बैठी इटली की लड़की, हिंदू…