India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Police: भजनलाल सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस सेवा के 79 अधिकारियों को प्रमोशन का उपहार दिया गया। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की अभिशंसा पर 79 RPS अधिकारियों को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट किया गया। इस संबंध में आज गृह विभाग (ग्रुप-1) के संयुक्त सचिव जगवीर सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया। RPS अधिकारी श्योराज मल मीणा, सांवर मल नागौरा, रतनलाल, रामेश्वर, मुकेश चावड़ा, राजेश कुमार मेसराम, मेघचंद मीणा, सुशीला, हरिचरण मीणा, फूलचंद, धनफूल मीणा, रोहित कुमार मीणा, रतन लाल, मांगीलाल राठौर, नरपत सिंह, हवा सिंह, सुरेश कुमार, विजय कुमार, किशोरी लाल, राजूराम, लाभूराम, चंद्र सिंह, झाबरमल और किशोर सिंह को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला।
विजय कुमार, रामानंद शर्मा, विक्रम सिंह, सतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार, कन्हैयालाल मीणा, बलवीर सिंह, श्याम सुंदर, रविराज सिंह, राजीव परिहार, देवी सहाय मीणा, महावीर सिंह, कालूराम मीणा, चिरंजी लाल, रणवीर सिंह, बृजमोहन, रामेश्वर लाल, ज्ञानचंद, रामगोपाल, बुधराज, अंकित जैन, संजय सिंह चंपावत, प्रवेंद्र सिंह महला, अमित सिंह, दीपक गर्ग, मुकुल शर्मा, खींव सिंह, अरविंद, नूर मोहम्मद, नेहा अग्रवाल, संदीप सारस्वत, सुनील सिहाग, हिम्मत चारण को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है। वहीं चक्रवर्ती सिंह राठौड़, सुरेश सांखला, धर्मेंद्र डूकिया, धर्माराम गिला, मुकेश कुमार सोनी, श्रवण कुमार झोरड़, जिज्ञासा, आशीष कुमार, रजत बिश्नोई, भूपेंद्र, महावीर प्रसाद शर्मा, कीर्ति सिंह, नियति शर्मा, विजेता जाखड़, प्रियंका कुमावत, धन्नाराम, देशराज गुर्जर, अदिति चौधरी, सुधा पालावत और लोकेश मीणा को भी कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया है।
ये भी पढ़े- Rajasthan: राजस्थान के स्कूलों में अनोखा होगा वेलेंटाइन डे, होगी माता-पिता की पूजा