Sunday, June 30, 2024
Homeस्पोर्ट्सWorld Cup 2024: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मास्टरस्ट्रोक ;...

World Cup 2024: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मास्टरस्ट्रोक ; उड़ेगी विरोधियों की नींद

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज),World Cup 2024: भारतीय टीम ने पहले मैच में आयरलैंड को शिकस्त देकर 2 अंक हासिल कर लिए। टीम के धुरंधरों ने शानदार प्रदर्शन देकर जीत हासिल की वहीँ टीम के मास्टरस्ट्रोक पंत साबित हुए। वैसे तो पंत चौथे और पांचवे नंबर पर खेलते रहे हैं लेकिन ऐसे बहुत काम मौके हैं जब वे नंबर 3 पर उतरते हैं। इससे पहले प्रैक्टिस मैच में पंत ने जोरदार बल्लेबाज़ी की वहीँ आयरलैंड के साथ पहले मुकाबले में भी उन्होंने विस्फ्पोटक बल्लेबाज़ी जारी रखी। अब भारतीय टीम की नज़र आने वाले बड़े मुकाबलों पर रहेगी। सबसे बड़ा मैच 9 जून को खेला जाएगा जिसमें भारत का मुक़ाबला पाकिस्तान के साथ है।

वार्मअप मैच में खेला गया मास्टरस्ट्रोक

टी 20 विश्व कप के वार्म अप मैच में जब सैमसन , रोहित की पारी ख़त्म हुई तब तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को लाया गया। इससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं की कुछ नया होने वाला है। भारतीय टीम जब आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी तब इस बात का पता चला की ओपनिंग रोहित शर्मा और पंत ही करेंगे। वार्मअप मैच में तो भारत का प्रदर्शन शानदार रहा अब देखना ये होगा की इस विश्व कप में खेला गया मास्टरस्ट्रोक किस हद तक कारगार साबित होता है।

READ ALSO :

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular