Tuesday, July 2, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला, जानें...

IPL में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),IPL 2023: आईपीएल 2023 में इस सीजन का 35वां मुकाबला है। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। बता दें,यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम के 7 :30 बजे खेला जाएगा। आपको बता दें कि, गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में भी शानदार लय में दिख रही है। बता दें, इस सीजन में 6 मैचों में चार जीत के साथ गुजरात की टीम 4 नंबर पर मौजूद हैं। वहीं मुंबई की टीम 6 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है।

इस टीम पर जीत का ज्यादा दवाब

मालूम हो, दोनों टीमों द्वारा खेले गए पिछले मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस 3 मैच जीतने के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी। अब मुंबई की कोशिश होगी कि जीतकर फिर से लय पकड़े और प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करे। दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम भी बहुत दमदार है। मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की वजह से इस टीम पर जीत का ज्यादा दवाब होगा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच की बात

बता दें, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच की बात की जाए तो इसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। इस सीजन में यहां पर अब तक तीन मैच खेले जा चुकें हैं और सबसे छोटा स्कोर 177 रन का है। वहीं दोनों टीमों की बल्लेबाजी लाइनअप देखें तो 200+ का स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है। अगर आकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो तीनों ही मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीती है और ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular