Tuesday, July 2, 2024
Homeसरकारी नौकरियांक्या आप भी टीचर बनने का सपना देखते हैं तो यह खबर...

क्या आप भी टीचर बनने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए है बेहद खास

- Advertisement -

जयपुर: (Rajasthan teacher bharti) राजस्थान में शिक्षक के पदों पर भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खास खबर है। बता दें कि राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा देना अनिवार्य है। इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी RSMSSB की ओर से किया जाता है। कक्षा 1 से 5 तक के लिए रीट लेवल 1 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल 2 पास होना जरूरी है।

रीट के फाइनल आंसर की वेबसाइट पर जारी की जाएगी

आपको बता दें कि राजस्थान रीट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 18 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी गई थी। इसके खिलाफ 22 मार्च तक आपत्ति दर्ज की गई। अब आपत्तियों के निपटारे का काम किया जा रहा है। अब जल्द ही रीट के फाइनल आंसर की के साथ रीट परीक्षा का रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई डेट तय नहीं की गई है लेकिन अनुमान है कि अप्रैल में रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ऐसे करें रीट रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहां रीट रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें। (जारी होने के बाद)
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर रीट रिजल्ट दिखाई देगा।
  • अब रीट रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर लें।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular