Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानWeather Update : श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर में तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके...

Weather Update : श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर में तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Weather Update : राजस्थान के मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण कई जिलों में बूदांबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। बता दें कि करीब 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़ समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई।

विशेषज्ञों ने कहा

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और आसपास के इलाको में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसलिए पारे में गिरावट और सर्दी बढ़ने की आशंका हैं।
2-3 डिग्री गिरा पारा

श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़ क्षेत्र के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जबकि हल्की बारिश से किसानों को भी राहत मिला है। बता दें कि ये बारिश खरीफ की फसलों को काफी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि बीकानेर, गंगानगर समेत कई क्षेत्र में इस बारिश से सरसों की बुवाई के लिए अनुकूल स्थिति है।

Also Read :

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular