India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Viral News: रील के इस दौर में लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहें हैं। रिल का भूत लोगों पर इस तरह सवार हो गया है कि, उसके लिए लोग किसी भी खतरे को मोल ले लेते हैं। रील के लिए जीवन को खतरे में झोंकने का एक मामला धौलपुर शहर के तीर्थराज मचकुंड के ऐतिहासिक सरोवर से समाने आया है। रविवार को तीन दोस्तों ने मचकुंड सरोवर के पानी मे नहाते हुए रील बनी रहे थे। जिसमें एक युवक पानी में नहा रहा था बाकी के दो युवक वीडियो बना रहे थे। तभी युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
जानकारी में सामने आया है कि तीनों दोस्त भामतीपुरा के रहने वाले हैं। उनका नाम नीरज कुमार, अमित कुमार और उमेश कुमार बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए तीनों मचकुंड सरोवर में नहाने गए थे। नहाने के लिए जैसे ही अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार मचकुंड की सीढियों से नीचे उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। युवक को डूबते देख लोगों ने बचाने के लिए चीख पुकार शुरू कर दिया लेकिन आस-पास कोई तैराक नहीं था। पुलिस तक मामला पहुंचा तो पुलिस के जवानों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक की डेड बॉडी को बाहर निकाला।
कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है, जिसका पोस्टमार्टम घरवालों की मौजूदगी में कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि तीन युवक मचकुंड सरोवर में नहाने गए थे। जिसमें अमित नाम के युवक की पैर फिसलनें की वजह से डूबने से मृत्यु हो गई। प्रारम्भिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि हादसा रील बनाने की वजह से हुआ है। पुलिस आगे मामलों की जांच कर रही है।
Also Read-