India News (इंडिया न्यूज़), Valley Heritage Train: PM मोदी द्वारा 5 अक्टूबर को शुरु की गई पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल गोरम घाट के लिए स्पेशल वेली हेरिटेज ट्रेन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था। यह ट्रेन पर्यटकों की यात्रा के लिए बनाई गई थी। परंतु अब यह ट्रेन घाटे का सौदा बन गई है। इसके साथ ही ये ट्रेन का क्रेज लगातार कम हो रहा है।
सूत्रों की माने तो 60 जनों की सीटिंग वाली इस एक्सप्रेस में अब 20 से 25 यात्री भी सफर नहीं करते। इसका अहम कारण अत्यधिक किराया है ऐसी जानकारी हासिल हुई है। मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट का किराया ₹1000 है, वहीं वापसी का भी अलग से 1000 रुपए है।
ध्यान दें कि 16 दिसंबर से एक हफ्ते में पांच फेर करने के बाद भी 12 दिन तक इस ट्रेन को कैंसिल करा गया। अभी फिलहाल इसका किराया ज्यादा होने के कारण इस वेरी हेरिटेज ट्रेन का क्रेज काम होता जा रहा है। इस ऐतिहासिक अरावली की वीडियो में सर्पिला रेलवे ट्रैक पर 23 मीटर के दुख मालदा टनल भी बने हुए हैं। राज्य में एकमात्र मीटर गैस रेलवे लाइन पर 25 किलोमीटर का सफर कई दर्शील स्थान को कवर करता है।
ये भी पढ़े- HanuMan: हनुमान मूवी देख लोंगो ने बनाया मज़ाक,शेयर किए मीमस