India News (इंडिया न्यूज़),Today Rajasthan Weather: आज राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल चलिए जानते है। मौसम विभाग ने जयपुर में बारिस को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर और राजस्थान में आने वाली 3 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। जयपुर में 1 फरवरी को कई स्थानों पर हल्कि बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने 2-4 फरवरी को जयपुर समेत राजस्थान के 4 संभागों में बारिश को लेकर अलर्ट किया है। 2 से 4 फरवरी एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसकी वजह से आने वाले तीन दिनों तक यहां पर बारिश होगी। कभी हल्कि तो कभी तेज बारिश लोगों को परेशान करेगी।
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्कि बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु और झुन्झनू जिलो में हल्कि बारिश हो रही है।
आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। बता दे कि आज 2 फरवरी को जयपुर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री
बीते दिन फरवरी की पहली तारिख यानी 2 फरवरी को मौसम शुष्क रहा था। इस दौरान ठंड़ी हवाएं सर्दी का अहसास कराती रही। लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर कहा है कि आने वाले दिन और खराब रहेंगे। बारिश का सितम जारी रहेगी।
Also Read: Earn Money: आपके पास है स्मार्टफोन तो आप जीत सकते हैं पूरे 8 लाख रुपए