India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sikar News: राजस्थान के सीकर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रींगस कस्बे में उस वक्त हाहाकार मच गया जब 800 फीट गहरे बोरवेल में चार साल की मासूम बच्ची गिर गई। जानकारी के अनुसार, बारां जिले के रविन्द्र कुमार सहरिया अपने परिवार के साथ रींगस कस्बे की बालाजी विहार कॉलोनी में रह रहे थे। रविन्द्र कुमार सहरिया की 4 वर्षीय बेटी परी सोमवार शाम को खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई।
मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बोरवेल में फंसी बच्ची को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 80 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया।
एसडीएम दीपांशु सांगवान ने बताया कि बोरवेल की गहराई 800 फीट है। गनीमत रही कि बच्ची पांच फीट की गहराई पर बोरवेल में फंस गई। इसके बाद कटर मशीन से बोरवेल को खोदकर लोहे के पाइप को काटा गया और इसके बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Also Read: