India News (इंडिया न्यूज़), Sachin Pilot: आज कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट टोंक दौरे पर गए। जिस दौरान मीडिया से बातचीत के बीच उन्होने उस पीएम मोदी की तारीफ वाली पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री को अगर कोई सरकार सम्मानित करती है तो हम सबको उनका स्वागत करना चाहिए। टोंक से विधायक सचिन पायलट ने ये बात चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित करने को लेकर कही।
शनिवार को टोंक दौरे के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बात करते हुए सचिन पायलट ने बताया कि AICC के अध्यक्ष ही पार्टी के उम्मीदवार बनाएगी। सचिन पायलट ने कहा, ‘परंपरा के अनुसार, पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा? यह फैसला AICC के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व करता है। जिसे भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी, उसको यहां से जीत दिलाकर हम राज्यसभा भेजेंगे।
कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने आगे बताया कि हाल ही में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी, जिसमें सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की गई। मीटिंग में सब लोगों से फीडबैक लिया गया। प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट, AICC के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा की गई। जिसके आधार पर विश्लेषण करते हुए 25 सीटों पर एक अच्छा पैनल तैयार किया गया है। टिकट वितरण का जो अंतिम निर्णय सीईसी लेगी।
कल दिल्ली में राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार चयन को लेकर पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राजस्थान पूर्व मुख्मंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा रहेंगे समित कई नेता शामिल रहे।
बता दें कि बीते रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए हुई बैठक में पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा टोंक पहुंचे थे। तभी बैठक के दौरान मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पायलट को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने की मांग की।अगर सचिन पायलट लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह लगभग तय है कि, वो टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट ही से चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: ड्रेस कोड को लेकर सख्त हुए शिक्षा मंत्री दिलावर, बोले- ‘कल कोई हनुमान जी बनकर चला आए..’
ये भी पढ़ें-Rajasthan: CM भजनलाल की सादगी, किसानों के साथ बैठकर पी चाय