India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Road Accident: राजस्थान के करौली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वालों में 6 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए।
यह हादसा करौली के मंडारायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत करौली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग मंडरायल के निवासी थे और कैला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और हादसे की जांच में जुट गई है।
हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। लोग दुखी और स्तब्ध हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे और क्यों हुआ।
Also read :
Bravery Against Chain Snatchers: महिला शिक्षक की हिम्मत से भागे लुटेरे