India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का कहर जारी है। राजस्थान के इलाकों में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्द मौसम और घना कोहरा जारी है। इसी बीच सीकर जिले के फ़तेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद अलवर में रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। अगले 24 घंटे तक मौसम का यही हाल रहेगा।
करौली में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 3.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस, अंता (बारां) में 4.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर शहर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संगरिया (हनुमानगढ़) में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस और डबोक (उदयपुर) में तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, कई इलाकों पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
जयपुर 7°
श्री-गंगानगर 6.4°
चुरू 6.4°
जोधपुर 11.4°
बीकानेर 10.4°
जैसलमेर 8.2°
उदयपुर 7.8 °
कोटा 9.8°
ये भी पढ़ें-Rajasthan News: भजनलाल सरकार में हैं ऐसे मंत्री जिन्होंने कभी भी…