India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Politics: राजस्थान में आज भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया है। इस विस्तार के बाद ही एक विवाद ने भी जन्म ले लिया। बता दें कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भजनलाल के कैबिनेट में जगह मिली है, उन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। इस फैसले ने सबको इसलिए चौंका दिया है क्योंकि सुरेंद्र पाल सिंह इलेक्शन जीतने से पहले ही भजनलाल कैबिनेट में मंत्री बन गए हैं।
बता दें कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी राजस्थान के श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. ये वो सीट है जिसपर 25 नवंबर को चुनाव नही हुआ था। बता दें कि इस सीट पर सुरेंद्र पाल सिंह के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर थे, लेकिन 15 नवंबर को उनका निधन होने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से इस सीट पर इलेक्शन को स्थागित कर दिया गया था। बता दें कि इस सीट पर अब चुनाव 5 जनवरी को होना है।
अब इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि भाजपा ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद पर बैठा दिया है। ऐसा मामला देश में पहली बार हुआ है, जब इलेक्शन से पहले बीजेपी ने भाजपा उम्मीदवार को मंत्री बनाया है।
भजनलाल सरकार में जयपुर से 3, अजमेर से1, श्रीगंगानगर से 1, भरतपुर से 1, अलवर से 1, पाली से 2, जोधपुर से 2, बाड़मेर से 1, टोंक से 1, बीकानेर से 1, सीकर से 1, उदयपुर से 1, प्रतापगढ़ से 1, नागौर से 2, चित्तौड़गढ़ से1, कोटा से 2, स.माधोपुर से 1, सिरोही से 1 और प्रतापगढ़ से 1 मंत्री बनाए गए हैं।
Also Read: Rajasthan DGP: IPS उत्कल रंजन साहू ने संभाला राजस्थान डीजीपी का एडिशनल चार्ज
Also Read: MS Dhoni: MS Dhoni ने किसे पाकिस्तान जाने की दी सलाह, पढ़ें पूरी खबर
Also Read: Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कल, राजस्थान में…