India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: मंगलवार को राजस्थान में बीजेपी की तरफ से अगले सीएम भजन लाल शर्मा के ऐलान कर दिया। वहीं राज्य के डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगें और लोकसभा स्पीकर वासुदेव देवनानील का नाम लिया गया।
मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान की मनोनीत डिप्टी सीएम दीया कुमारी बताती हैं, ‘कांग्रेस ने 5 साल में राजस्थान को खोखला कर दिया – चाहे वह कानून व्यवस्था हो, सुरक्षा हो, वित्त हो। कोई विकास नहीं हुआ, झूठे बयान दिए गए और झूठी गारंटी दी गई। हर कोई स्थिति जानता है। राजस्थान की इस स्थिति को सुधारने और राज्य को पटरी पर लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी बीजेपी टीम और सरकार काम करेगी…’
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Deputy CM-designate Diya Kumari says "The manner in which Congress hollowed Rajasthan in 5 years – be it law and order, safety, finance. There was no development, false statements were made and false guarantees were given. Everyone knows the situation.… pic.twitter.com/6cEWi6Kjea
— ANI (@ANI) December 13, 2023
राजस्थान की मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया को बताया, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है। भाजपा की टीमें उन स्थानों पर पहुंची थीं जहां ऐसी घटनाएं हुई थीं। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सभी प्रयास किए थे। लेकिन कांग्रेस गहरी नींद में थी। अब ये हमारी प्राथमिकता होगी, ये हमारे ‘संकल्प पत्र’ में भी स्पष्ट है।’
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Deputy CM-designate Diya Kumari says, "Crimes against women have always been a big issue. BJP teams had reached locations where such incidents occurred. They had made all efforts to get justice for victims and their families. But Congress was in deep… pic.twitter.com/PEyP7mZAWg
— ANI (@ANI) December 13, 2023
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री के रूप में चुनी गई दीया कुमारी के लिए आज 13 दिसंबर को जयपुर में ‘अभिनंदन समारोह’ आयोजित किया गया। जिसके लिए वे आज वहां पहुंची।
#WATCH | An 'Abhinandan Samaroh' for Rajasthan Deputy CM-designate Diya Kumari was held in Jaipur today. pic.twitter.com/nuguwu33qs
— ANI (@ANI) December 13, 2023