India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पक्षी को लाए जाने की बात चल रही है। इसके लिए वन विभाग ने प्रस्ताव भेजा जा चुका है। एमू को पहले नयापुर चिड़ियाघर लाया गया था, लेकिन उनकी मौत के बाद इन पक्षियों के जोड़े लाने के प्रयास फिर से शुरू कर दिए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया का एमु दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है। इसका कद करीब 2 मीटर है. भूरे रंग का एमू भारी, लेकिन फुर्तीला होता है। एमु के पंख चमकदार और बहुत सुंदर होते हैं। एमु उड़ नहीं सकता। इसके पैर मजबूत होते हैं। जिस वजह से ये 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-