India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में कोहरे का कहर बरकरार है। इसी बीच राजस्थान के सिकार जिले में खाटू श्याम से सलासार जाते वक्त एक गाड़ी कोहरे की वजह से पेड़ से टकरा गई। जिसकी वजह से उसमें मौजूद 14 श्रद्धालु घायल हो गए।
मिली जालकारी के मुताबिक खाटूश्याम कस्बे में बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद सलासार जाते वक्त एक श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी घने कोहरे के चलते एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर समेत करीब 14 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को फौरन एंबुलेंस और निजी वाहनों से खाटूश्याम उप जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
थानाधिकारी हेमराज सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में घायल 14 लोगों में से दिल्ली निवासी विनिता और प्रवेंद्र की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हे डाइरेक्ट सीकर के एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा खाटूश्याम उपजिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद आलोक फनित, प्रमोद, राजमणि, देवकुमार, विशाल गुप्ता, मनोज कुमार, अनिल पाठक, दिनेश नागवर, सोहनलाल की हालत बिगड़ने पर उन्हें सीकर रैफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है, खाटू श्याम के दर्शन के लिए आए सभी श्रद्धालु देर शाम सालासर बालाजी जा रहे थे। तभी खाटू से 2-3 किलोमीटर दूर घने कोहरे के चलते श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पेड़ से जा टकराई। सभी श्रद्धालु दिल्ली-एनसीआर से यहां दर्शन के लिए आए थे।
ये भी पढ़ें- Surendra Pal Singh: करणपुर में हार के बाद राजस्थान के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा!
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…