India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में अनोखी शादी देखने को मिली। जहां पर एक दुल्हे की निगरानी में तीन थानों की पुलिस ने पहरेदारी की। दरअसल, खैरथल में लश्कर और पुलिस प्रोटेक्शन के साथ एक बारात निकाली गई। बता दें कि, दूल्हे को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। अगर घोड़ी पर चढ़कर बारात निकाली तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिसके चलते ही दूल्हे की निगरानी की गई। हालांकि दूल्हा राहुल डरा नहीं और उसने खुद जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे राजा को पूरी सुरक्षा दी।
Also Read: Rajasthan: स्कूल टीचर ने 5 साल की मासूम का तोड़ा हाथ,…
राहुल को पुलिस ने आश्वासन दिया कि , तुम बारात निकालो हम तुम्हारे साथ है। जिसक बाद राहुल अपनी बारात बड़े ही धूम-धाम से निकालता है। तीन थानों की पुलिस प्रोटेक्शन और पूरे प्रोटोकॉल की सुरक्षा राहुल को दी जाती है। कोटकासिम थाना प्रभारी और ततारपुर थाना प्रभारी खुद पुलिस जाप्ते के साथ बारात में मौजूद भी रहते है।
Also Read: Rajasthan News: PM मोदी आज राजस्थान को देंगे तोहफा, कई विकास…