India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राजनीति ने धर्म का लबादा पहनना शुरू कर दिया है. कोई जाति के नाम पर वोट मांग रहा है तो किसी ने धर्म को अपना चुनावी एजेंडा मान लिया है. ऐसे में राजनीतिक खेमे में भी हनुमान जन्मोत्सव का रंग साफ नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान हनुमान चालीसा का जिक्र कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी और फिर विपक्ष को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा पढ़ना भी अपराध माना जाता है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान रामनवमी का भी जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर दो टूक तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में हनुमान चालीसा पढ़ना भी अपराध है. राजस्थान जैसे राज्य में जहां लोग राम-राम कहकर भगवान को याद करते हैं, वहां भी कांग्रेस ने रामनवमी मनाने पर रोक लगा दी थी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं लेकिन अगर मोदी राज खोलने लगें तो आपकी सारी मंशा सामने आ जाएगी.
रैली के दौरान आरक्षण पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान को खिलौने की तरह इस्तेमाल किया है. मूल संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं था, जिसके कारण एससी, एसटी और ओबीसी को प्राथमिकता दी गई थी। लेकिन मनमोहन सिंह सरकार ने कहा कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा वोट बैंक की राजनीति के इर्द-गिर्द काम करती है।
Also Read:
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…