India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां संस्करण कल यानी एक फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस समारोह में 550 से अधिक वक्ता, कलाकार और लेखक भाग लेंगे। इसके साथ ही 16 भारतीय और आठ अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएगी
16 भारतीय और आठ अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में बंगाली, अवधी, असमिया, कन्नड़, हिंदी, कुरुख, कश्मीरी, उड़िया, मलयालम, राजस्थानी, पंजाबी, तमिल, संस्कृत, उर्दू, टोडा और बांजरा भाषा शामिल है। वहीं इस साल फेस्टिवल की डेकोर थीम उत्सव रखी गई है। बता दें कि उत्सव राजस्थान के रंगों का जश्न मनाना और उज्जवल रंगों का प्रदर्शन है।
जानकारी के अनुसार पहले दिन की शुरूआत उद्घाटन के द्वारा की जाएगी। जिसकी मुख्य अतिथि राज्य की उप -मुख्यमंत्री दीया कुमारी होंगी। फिर इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का संबोधन भी होगा। फिर पंडित कुमार गंधर्व की 100वीं जयंती मनाते हुए कलापिनी कोमकली की प्रस्तुती की जाएगी। वहीं अतिथियों में पहले दिन अमीश, गुलज़ार, अजय जडेजा, रघुराम राजन, पवन के वर्मा, चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी समेत अन्य वक्ताओं के साथ साहित्यिक वार्ता होगी। बता दें कि पहले दिन लगभग 40 सत्र होंगे, जो अलग-अलग स्थानो में चारबाग, मुगल टेंट, बैठक, फ्रंट लॉन और दरबार हॉल में होंगे।
Also Read: Paytm News: Paytm चलानें वाले के लिए बड़ी खबर, पड़ सकते हैं मुश्किलों में
Also Read: Rajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 13…