India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले को लकेर कहा है कि पॉलिसी बनाने में टाइम लगता है। इसे इतनी जल्दी बनाना संभव नहीं। लेकिन हमारी तरफ से कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में पॉलिसी को तैयार कर लिया जाए और उसे मंत्रीमंडल में ले जाया जाए, जिसमें जो भी फैसला हो, उस पर काम किया जाए।
15 फरवरी को स्कूलो में शुरू होने वाले सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास को लेकर कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोप पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये सच है कि ये आरएसएस की सोच है। ये सोच हमेशा देश और समाज के हित में होती है। देश को इसी एजेंडे पर काम करना चाहिए, ये एजेंडा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नहीं बल्कि पूरे भारत देश का है। इसमें अगर कोई कहता है कि सबको ईमानदार, देशभक्त, चरित्र निर्माण करने का, सबको देशभक्ति सीखाने का, व्यक्ति निर्माण का और परोपकारी बनाने का एजेंडा आरएसएस का है। तो ये बहुत गलत बात है, जो एजेंडा पूरे देश का है वो एजेंडा हमारा भी है।
शिक्षामंत्री ने इस दौरान स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि देश में कुछ लोगों की सोच है कि देश का बनाया हुआ सामान विदेशी सामान से हल्का होता है। लेकिन आज के वक्त में आप देख सकते हैं कि हमारे देश में हवाई जहाज से मिसाइल और लड़ाकू विमान तक अच्छे बन रहे हैं। जिसकी मांग विदेशों में भी की जा रही है। जब हमारा स्वदेशी सामान अच्छा है तो विदेशी क्यों खरीदें। यहां पर जो भी सामान बनाया जाता है, उसका फायदा यहां के लोगों को ही मिलता है। इससे उन्हें रोजगार का अवसर मिलता है और हमारे भारत देश का पैसे देश में ही रहता है।
Also Read: Interim Budget: राजस्थान को मिलेंगे 75 हजार करोड़, पर्यटक स्थलों के लिए भी बड़ी व्यवस्था
Also Read: Budget 2024: Interim Budget को लेकर सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, मिडिल क्लास ने ऐसे निकाली भड़ास
Also Read: MS Dhoni: IPL 2024 से पहली बड़ी खबर, Dhoni से जुड़ी…