India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में पैसे और शराब समेत अन्य चीजों का दुरुपयोग रोकने में जुटी राजस्थान की प्रवर्तन एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. प्रवर्तन एजेंसियों ने मार्च के अंत तक राजस्थान में 435 करोड़ रुपये से अधिक की भारी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान जब्त करके एक रिकॉर्ड बनाया है। प्रवर्तन एजेंसियों की इन कार्रवाइयों में जोधपुर अव्वल रहा है. पिछले एक महीने में वहां 38 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 1 मार्च से 31 मार्च तक 435 करोड़ रुपये से ज्यादा की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रवर्तन एजेंसियों ने इन पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. चुनाव की घोषणा के बाद यह कार्रवाई तेज हो गयी है. आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक रिकॉर्ड 335 करोड़ रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया जा चुका है.
Also Read: Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान पहुंचे अमित शाह, शुरू हुआ रोड…
इन कार्रवाइयों में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियां शामिल हैं। जिलेवार बरामदगी के मामले में जोधपुर टॉप पर है. इस दौरान जोधपुर में 38.1 करोड़ रुपये, पाली में 27.07 करोड़ रुपये और जयपुर में 26.05 करोड़ रुपये का मुफ्त माल जब्त किया गया. राज्य के 21 जिलों से करोडो़ं की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी बरामद की है।
Also Read: Rashifal: इन राशि वालों के लिए अप्रैल माह का पहला दिन…
आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई दौसा जिले के महुआ में हुई. पुलिस ने बस से 1 क्विंटल से ज्यादा चांदी बरामद की। इसके बाद राज्य भर में प्रवर्तन एजेंसियों ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान सबसे ज्यादा अवैध नकदी जब्त की गई है. राजस्थान के विभिन्न जिलों में रोजाना लाखों रुपये की संदिग्ध नकदी पकड़ी जा रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रवर्तन एजेंसियों ने मुफ्त सामान और नकदी जब्त करने का रिकॉर्ड बनाया था.
Also Read: Rajasthan News: अमित शाह का जोधपुर दौरा आज,लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी की बैठक में लेगें हिस्सा