India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार में भर्ती होने वाले शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सरकार ने एक लाख शिक्षकों के दस्तावेज की जांच करवाने का फैसला किया है। उधर सहायक पुलिस उप निरीक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जांच शुरू कर दी है। इससे पहले ईडी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले की भी जांच कर रही है।
राजस्थान में निजी विश्वविद्यालयों से फर्जी डिग्रियां जारी होने का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पिछले पांच साल में नियुक्ति पाने वाले करीब एक लाख शिक्षकों के दस्तावेजों की फिर से जांच कराने का निर्णय किया है। सरकार ने तय किया है कि शिक्षकों की डिग्रियों की सत्यता जांचने के लिए सरकारी अधिकारियों की टीम विश्वविद्यालयों में जाकर भी रिकॉर्ड देखेगी।
Also Read: