India News RJ ( इंडिया न्यूज ), Agriculture News: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में 65 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा 650 करोड़ रुपए डाले गए हैं। गौतम कुमार ने सदन में सबको आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा दिए घोषणा पत्र की सारी घोषणाएं पूरी की जाएंगी।
राजस्थान की विधानसभा में मंत्री गौतम कुमार ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 65 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत में 650 करोड़ रुपए हस्तांतरित कर दिए गए हैं। साथ ही उनका कहना है कि आगे सरकार के घोषणा पत्र की सारी घोषणाएं पूरी की जाएंगी।
अस सब के पूर्व भी कांग्रेस विधायक मनीष यादव के प्रश्न पर लिखित जवाब देते हुए मंत्री ने बताया की योजना के तहत दी जाने वाली राशि को प्रतिवर्ष 6,000 से बढ़ाकर 8,000 रुपए तक करने की घोषणा कर दी गई है।
Also Read:- Rajasthan Crime: युवक ने टीचर और हेड मास्टर को मारा चाकू, पेट्रोल से की जलाने की कोशिश, जानिए पूरा मामला
Also Read:- Kota Greenfield Airport: जल्द ही पूरा होगा कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम, मिलेगी कई सुविधा