India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया। सरकार ने राज्य में अन्नपूर्णा रसोई को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई में कटौती करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि अन्नपूर्णा रसोई योजना में वैन के जरिए गरीबों और जरूरतमंदों को नाश्ता और खाना दिया जाता था। इस योजना की शुरुआत सबसे पहले वसुंधरा राजे सरकार ने की थी। जिसका नाम गहलोत सरकार बनने पर बदल दिया गया।
वहीं, जब राज्य में भजनलाल शर्मा की सरकार बनी तो इस योजना का नाम फिर से बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया गया। गहलोत सरकार में इस योजना का नाम इंदिरा रसोई योजना था। भाजपा सरकार बनने के बाद इसी साल जनवरी में स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर भोजन की थाली में मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार के आदेश दिए थे।
अब सोमवार को राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग ने इस योजना को लेकर नया आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया कि पूर्व में 2 कूपन की राशि प्राप्त होने पर लाभार्थी की आवश्यकतानुसार दो थाली (1+1) भोजन उपलब्ध कराने का प्रावधान था।
Also Read: