India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने 5 साल की बच्ची के पेट का ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकाला है। बताया जा रहा है कि बच्ची खुद के ही बाल नौंच-नौंचकर खा जाती है।
डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के 9 डॉक्टरों की एक टीम ने 5 साल की बच्ची के पेट से ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा निकाला है। बालों का गुच्छा लड़की के पेट से लेकर उसकी आंतों तक फैल चुका था। जिसकी वजह से बच्ची को खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऑपरेशन 40 मिनट तक चला। बच्ची की हालत अब ठीक है।
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज की सीनियर सर्जन डॉ. सुषमा यादव ने बताया कि 16 अप्रैल की रात खड़गदा गांव की 5 साल की बच्ची को उसके माता-पिता अस्पताल लेकर पहुंचा। सीनियर सर्जन डॉ. सुषमा यादव ने बच्ची की जांच की। जब डॉक्टर ने लड़की की जांच की तो पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा है। इस पर बच्ची को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें-