India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार अपनी नई पहलों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने अब विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए IAS ऑफिसर्स की टीम बनाई हैं। विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के इस काम के लिए पहले सांसद और विधायकों के जरिए सरकार फीडबैक लेती थी। लेकिन अब हर स्तर के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अधिकारियों को नियुक्त कर रहे हैं।
सीएम ऑफिस में IAS और RAS ऑफिसर्स की एक बड़ी टीम बनाई गई है जो हर विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेंगे। विभागों के साथ ही ये अधिकारी जिला स्तर पर भी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। जिसके लिए IAS अधिकारियों को जिला प्रभारी बनाया गया है। ACS लेवल पर 49 अधिकारियों को अलग अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम भजनलाल शर्मा के ऑर्डर पर प्रशासनिक सुधार विभाग ने जिला प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।
इन आदेशों के तहत ACS अपर्णा अरोड़ा को अजमेर, ACS आलोक को जयपुर और जयपुर ग्रामीण, प्रमुख सचिव दिनेश कुमार को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण, नकाते शिव प्रसाद मदान को कोटपूतली-बहरोड़ के साथ खैरथल-तिजारा जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा को अलवर, वैभव गालरिया को श्रीगंगानगर, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को बांसवाड़ा, भवानी सिंह देथा को दौसा, जितेंद्र कुमार सोनी को शाहपुरा, कुलदीप रांका को नागौर, सुबीर कुमार को बाड़मेर, आनंदी को उदयपुर, करण सिंह को फलोदी, भानू प्रकाश एटरु को चित्तौड़, भास्कर ए सावंत को चूरू और वी. सरवन कुमार को डीग जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही शुचि त्यागी को भरतपुर, पीसी किसन को पाली, कन्हैयालाल स्वामी को डीडवाना-कुचामन, श्रेया गुहा को सीकर, इंद्रजीत सिंह को नीमकाथाना, पूनम को सिरोही, संदीप वर्मा को सवाई माधोपुर, महेंद्र सोनी को गंगापुर सिटी, विकास सीताराम भाले का राजसमंद, कृष्ण कुणाल को ब्यावर, अर्चना सिंह को टोंक, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सलूम्बर, आशुतोष एटी पेडणेकर को करौली, कुमार पाल गौतम को बालोतरा और डॉ. पृथ्वीराज को केकड़ी का जिला प्रभारी बनाया गया है।
वीपी सिंह को प्रतापगढ़, पी. रमेश को धौलपुर, कुंजीलाल मीणा को बूंदी, नवीन महाजन को भीलवाड़ा, ओमप्रकाश बुनकर को अनूपगढ़, डॉ. रवि कुमार सुरपुर को हनुमानगढ़, रवि जैन को झालावाड़, आरती डोगरा को दूदू, विश्व मोहन शर्मा को जालौर, शैली किसनानी को सांचौर, डॉ. समित शर्मा को झुंझुनूं, गायत्री राठौड़ को जैसलमेर, राजेंद्र विजय को डूंगरपुर, टी रविकांत को कोटा, डॉ. जोगाराम को बारां और नवीन जैन को बीकानेर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें-Health Tips: नमक खाते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती, हो सकती है मौत
ये भी पढ़ें-Elon Musk: जल्द ही दुनिया से गायब हो जाएगा जापान, Elon Musk ने बड़ा दावा कर दिया है
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…