India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan, Rajasthan: इन दिनों जैसलमेर में एक विदेशी महिला और मेहंदीपुर बालाजी के एक युवक की शादी की चर्चा है। जहां इटली की एक लड़की राजस्थान के लड़के को अपना दिल दे बैठती है। दोनों जैसलमैर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए हैं।
बुधवार 6 मार्च को हल्दी की रस्मके बीच सभी पीले रंग के कपड़ों में नजर आए। बीती रात इटली की क्रिस्टीना और मेहंदीपुर बालाजी निवासी रितुराज ने जैसलमेर के बेरा हाउस में अग्नि के सात फेरे लिये। ये शादी हिंदू रीति रिवाजों से हुए। जहां एक ओर क्रिस्टीना इटली से आती हैं, वहीं रितुराज ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनकी शादी में 30 लोग इटली से और 30 लोग मेहंदीपुर बालाजी से शामिल हुए थे। इस बीच क्रिस्टीना के पिता ने कन्यादान की रस्म निभाई। शादी के बाद सभी ने क्रिस्टीना और रितुराज को आशीर्वाद देकर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
प्राइवेट कंपनी में ई-कॉमर्स का काम करने वाले रितुराज ने बताया कि उनकी क्रिस्टीना से पहली मुलाकात साल 2018 में जयपुर में हुई थी। अपनी पढ़ाई के दौरान क्रिस्टीना जयपुर आई थी। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया। रितुराज भी कई बार जर्मनी काम से जाते रहते थे तब वे क्रिस्टीना से मिलने इटली भी पहुंच जाते। 5 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, जनता को दी 5 बड़ी गारंटी
ये भी पढ़ें-Rajasthan: ऊंटों की स्मगलिंग!, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे कई ऊंट, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें-Gujarat Crime: वीडियो कॉल से नजर रखता था शादीशुदा प्रेमी, परेशान…