India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Exit Poll 2024: 19 अप्रैल से शुरू हुई लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग आज सातवें चरण के मतदान के साथ खत्म हो गई है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो फेज में मतदान हुए। देश को 4 जून को होने वाले 2024 के आम चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एग्जिट पोल आधिकारिक चुनाव परिणामों से अलग होते हैं, जिनकी घोषणा भारत के चुनाव आयोग द्वारा 4 जून को की जाएगी।
सभी का ध्यान आगामी एग्जिट पोल 2024 पर केंद्रित है। डी-डायनामिक्स के मुताबिक राजस्थान में एग्जिट पोल के नतीजे इस तरह हैं। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, वहीं कांग्रेस को 4 और 1 सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है। राजस्थान मे लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में भाजपा का दबदबा बना रहा है।
ये भी पढ़ें-