Monday, May 13, 2024
Homeराजस्थानRajasthan: राजस्थान के इन जिलों से अयोध्या के लिए जाएगी डायरेक्ट बस,...

Rajasthan: राजस्थान के इन जिलों से अयोध्या के लिए जाएगी डायरेक्ट बस, जानें टाइमिंग और किराया

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: जल्द ही राजस्थान से अयोध्या के लिए कई डायरेक्ट बस जानें वाली है। अब राजस्थान के लोगों के लिए राममंदिर पहुंचना आसान होने जा रहा है। पहले जयपुर से तो डायरेक्ट बस सुविधा थी लेकिन अब डायरेक्ट बस सर्विस भी चालू होने जा रही है।

तय हुआ बसों का रूट 

रोडवेज ने अयोध्या के लिए बसों का रूट, किराया और समय तय करके सीएमओ भेज दिया है। अब इसके लिए बस हरी झंडी का इंतजार है। रोडवेज विभाग की ओर से तैयारियां पूरी हो गई हैं। सीएम दफ्तर की तरफ से अब किसी भी समय बसों सेवा की शुरूआत की तारीख का ऐलान हो सकता है।

जानें टाइमिंग और किराया

  • बस दोपहर 1.15 बजे राजधानी जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी। फिलहाल इसका किराया 1079 रुपये तय किया गया है।
  • वहीं भरतपुर से राजस्थान रोडवेज की बस सुबह 9 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसका किराया 836 रुपये होगा।
  • अगर अजमेर से अयोध्या जाना चाहते हैं तो सुबह 8.25 बजे निकल सकते हैं। यहां से किराया 1201 रुपये होगा।
  • जोधपुर से अयोध्या तक का किराया- 1407 रुपये और समय दोपहर 12.35 होगा।
  • उदयपुर से अयोध्या तक का किराया 1480 होगा और समय सुबह 7.35 बजे रहेगा।
  • कोटा से अयोध्या तक का किराया 1240 होगा और समय सुबह 6.30 बजे रहेगा।
  • बीकानेर से अयोध्या तक किराया- 1417 होगा और समय सुबह 7.50 बजे रहेगा।

बता दें ये शुरूआती किराया और समय तय किया गया है। इसमें बदलाव होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular