India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Crime: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां शनिवार रात एक 42 साल के व्यक्ति ने संपत्ति को लेकर हुई झड़प के दौरान अपने 20 वर्षीय जवान बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गोलूवाला पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अजय गिरधर ने बताया कि रामस्वरूप बिश्नोई और उसका पुत्र सौरभ बिश्नोई पास के ही गांव में सब्जी की दुकान करते थे। बीती रात रामस्वरूप ने अपने बेटे सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई है। वहीं गोलूवाला थाना अधिकारी अजय गिरिधर ने बताया कि वे उस वक्त वे शराब के नशे में था।
थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम के सहयोग से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मौके से देसी कट्टे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सौरभ बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और अपने पिता के साथ ही दुकान में भी साथ देता था। रामस्वरूप के पास करीब 10 बीघा जमीन थी। इसके दो बेटे हैं एक बेटा सौरभ जिसकी हत्या कर दी और दूसरा एक बेटा है जो की मंद बुद्धि है।
आस पास के लोगों से पता चला कि पिछले 15 दिन से दोनों बाप बेटे दुकान पर नहीं जा रहे थे। दोनों के बीच पैसों को पीछे भूमि को बेचने का विवाद चल रहा था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 65 IPS आधिकारियों का ट्रांसफर
ये भी पढ़ें-Vastu Tips: हाथ से इन चीजों का गिरना है अशुभ, झेलनी पड़ेगी भारी मुसीबत
ये भी पढ़ें-Mustafizur Rahman: इस स्टार खिलाड़ी के सिर पर लगी बॉल, खून से लथपथ तेज गेंदबाज