India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार एक्शन में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 13 जिलों पानी उपलब्ध कराने के लिए बहुप्रतिक्षित ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को तेजी से पूरा करने के आदेश दिए हैं। अभी हाल में ही CM भजनलाल कोटा जिले में नवनेरा बांध सर्वे के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होने बीसलपुर बांध और ईसरदा दा का हवाई निरीक्षण भी किया।
राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुए एमओयू के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों और इंजीनियर्स को गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। प्रोजेक्ट के जनवरी 2025 तक पूरा हो जाने की संभावना जताई जा रही है। प्रोजेक्ट की कुल लागत 1856 करोड़ रुपये है। PKC-ERCP लिंक परियोजना के MOU पर हस्ताक्षर के बाद आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोटा जिले के नवनेरा बांध का दौरा किया।
#WATCH | Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma and Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat visited Navnera Dam in Kota district today after the signing of the MoU of PKC-ERCP Link Project. pic.twitter.com/g9DNObdvfQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 4, 2024
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीसलपुर बांध और ईसरदा दा का हवाई निरीक्षण किया। कई लोगों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के लिये लगने वाली आचार संहिता से पहले पीएम मोदी ईआरसीपी का शिलान्यास कर सकते हैं।
#WATCH | Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma and Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat did an aerial inspection of Bisalpur Dam and Isarda Da pic.twitter.com/zRiaCKx8Gy
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 4, 2024
ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: गिरफ्तार हुआ लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का एक और गुर्गा, भागने की नाकाम कोशिश में फ्रेक्चर हुआ पैर
ये भी पढ़ें- PM Modi को पूरा भरोसा, तीसरी बार फिर मोदी सरकार, कही…
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट?, इस जगह से चुनाव…