India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan BJP CM Candidate: राजस्थान चुनाव के परिणाम के बाद भी बीजेपी राज्य का मुख्यमंत्री अब तक नही चुन सकी है। पार्टी के बीच किसी तरह का तनाव पैदा न हो इसलिए सोच समझ कर यहा फैसला लिया जा रहा है। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में सोचते हुए भी इस फैसले को लेने में देरी की जा रही है।
चर्चा है कि बीजेपी की तरफ से राजस्थान का सीएम बनाने में देरी होने की वजह आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक और राजनीतिक गुणागणित को साधना भी है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी राज्य में एक मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री भी बना सकती है। साथ ही इन तीनों पद पर ब्राह्मण, राजपूत और जाट समज के नेता को बैठा कर इन समुदायों को अपने से जोड़े रखना चाहती है। वहीं स्पीकर के पद पर भाजपा किसी दलित महिला को मौका दे सकती है।
भारतीय जनता पार्टी की रणनीति है कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस समुदायों को महत्वपूर्ण पद पर बैठा कर आने वाले इलेक्श्न में इसका फायदा इठा सकें। यह शोर राजनीतिक गलियारों में की जा रही है कि भाजपा के नेता इन रणनीतियों चर्चा कर के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। एक बार राजस्थान का सीएम तय कर लिया जाए, फिर उप मुख्यमंत्री और स्पीकर को लेकर इस रणनीति को आगे बढ़ाया जाएगा।