India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: प्रदेश में जहां एक तरफ मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है, वहीं दूसरी तरफ इन बूंदों के बीच राजनीतिक हलचल मच गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी मीणा के इस्तीफे को लेकर एक पोस्ट जारी किया है।
राज्य में लगातार हो रही बरसात भाजपा सरकार की जान आफत बन चुकी है, और वहीं दूसरी ओर आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर सरकार को घेरते हुए पोस्ट किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है कि प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से भी अधिक जानें जा चुकी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह भी नहीं पता कि वे पद बने हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार किया जा चूका है।
अशोक गहलोत ने पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री को ये स्थिति को लोगो के सामने स्पष्ट करनी चाहिए, जिसकी वजह से सही तरिके से मॉनिटरिंग और राहत बचाव कामों के लिए निर्देशन मिल सकेगा। इस मुश्किल स्थिति में राज्य की जनता के साथ ये एक छलावे जैसा है। अब अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद यदि सरकार आपदा प्रबंधन का प्रभार किसी और मंत्री को देती है तो पूर्वी राजस्थान में एक बड़ा समुदाय भाजपा से छिटक सकता है और नहीं देती है तो वहीं, विपक्ष इस आपदा को अवसर के रूप में इस्तेमाल करके सरकार को अपने घेरे में लेता हुआ नजर आ रहा है।
Also Read: