India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Petrol-Diesel Price: 22 अप्रैल 2024 को तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम मार्च में कम हुए थे। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिली थी। आइए जानते है आज कितना कम या ज्यादा हुआ है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम।
जयपुर- जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.88 रुपये और डीजल की कीमत 90.36 रुपये है।
जोधपुर-आज जोधपुर में पेट्रोल की कीमत 104.59 रुपये और डीजल की कीमत 90.10 रुपये है।
लखनऊ-लखनऊ में आज पेट्रोल 94.64 रुपये, जबकि डीजल 87.75 रुपये है.
नोएडा-आज पेट्रोल की कीमत 94.87 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 88.00 रुपये है.
गाज़ियाबाद-गाजियाबाद में आज पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 87.75 रुपये है.
मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर में आज पेट्रोल की कीमत 94.98 रुपये और डीजल की कीमत 88.13 रुपये है.
मेरठ-आज मेरठ में पेट्रोल की कीमत 94.55 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 87.64 रुपये है.
दिल्ली-आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये है.
बता दें कि, हर साल 2017 से हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतें तय की जाती है। जिसके चलते ही 22 अप्रैल 2024 को देश के सभी शहरों में उनके नए दाम तय किए गए। लेकिन बता दें आपको इस बार पेट्रोल डीजलों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव (2024) से पहले ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के प्राइज जारी कर दिए है। 14 मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इस कटौती से वाहन चालकों को राहत मिली है।
Also Read: