India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Nagaur News: जिले के कुचेरा में आज एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक ग्रेड प्रथम को 20 हजार रुपये की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी ने अपने ही घर पर वेल्डिंग की दुकान के लिए सिंगल फेस को थ्री फेस लाइट कनेक्शन में कन्वर्ट करवाने के लिए फाइल तैयार करवाई। उन्होने बार-बार चक्कर कटवाने के बाद रिश्वत की मांग कर दी।
18 जुलाई को परिवादी ने नागौर एसीबी में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी टीम ने कुचेरा के विद्युत विभाग के सहायक तकनीकी ग्रेड प्रथम जयप्रकाश को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
परिवादी रामगोपाल ने बताया कि उसकी अपने ही घर में वेल्डिंग की दुकान है, जिसमें वेल्डिंग मशीन का कार्य करने हेतु सिंगल फेस से थ्री फेस करवाने के लिए उसने तकनीकी सहायक से बात की थी, जिस पर तकनीकी सहायक जयप्रकाश ने 30 हजार रुपये की राशि की मांग की। इसके बाद परिवादी ने परेशान होकर एसीबी नागौर का दरवाजा खटखटाया। एसीबी टीम ने पूरे मामले का सत्यापन कर 20 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी, नागौर पुलिस निरीक्षक तेजाराम ने बताया कि विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक जयप्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में कुचेरा जीएसएस के पास ही रहता है। आरोपी ने परिवादी से सिंगल फेस से थ्री फेस कनेक्शन करवाने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग की थी।
Also Read: